ट्रक और चार पहिया वाहन की भिडन्त में कार चालक की मौत
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के दतौली बहुआ रोड पर आज सुबह ट्रक व चार पहिया की भिडन्त में चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश प्रान्त जिला टीमकगढ कस्बा कुदीला निवासी करन सिंह का 27 वर्षीय पुत्र मानवेन्द्र सिंह चार पहिया से प्रयागराज आया था। सुबह वापस लौटते समय जैसे ही वाहन थाना क्षेत्र के बहुआ रोड पर पहुंचा तभी सामने से आ रहे ट्रक से भिडन्त हो गयी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं कार में सवार लोग मामूल तौर पर चुटहिल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।