नलकूप के समीप खेत में मिला किसान का शव
नलकूप के समीप खेत में मिला किसान का शव

फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव बुढ़वां गाँव के समीप बीती रात अपने नलकूप में सोने गए किसान का शव नलकूप के समीप लाही के खेत में पड़ा मिलने क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांचपड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बुढवां गांव निवासी विभू सचान 42 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जितेन्द्र सचान शनिवार की देर शाम नोनारा बुढ़वा मार्ग स्थित अपने नलकूप में सोने गया था। सुबह देर तक जब घर वापस ना आया तो उसका बटाईदार नंदलाल रविवार की सुबह लगभग 10 बजे उसको खोजने नलकूप पहुंचा तो देखा कि वह नलकूप के समीप एक लाही के खेत में मृत अवस्था में पड़ा है। यह देखकर वह घबरा गया तथा पारिवारिक जनों को सूचना दी तब परिजनों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मृतक की मां निर्मला देवी  घटनास्थल पर पहुंच गयी। मृतक के 11 वर्षीय एक पुत्र जिसका नाम लक्ष्य है तथा मां रिटायर्ड अध्यापिका हैं पिता भी शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर थे बताते हैं कि लगभग 6 वर्ष पूर्व से मृतक की पत्नी साक्षी अपने मायके घाटमपुर में रहती है। जिससे तलाक का मुकदमा चल रहा है मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ