बजरंग दल की बैठक में सनातन धर्म की रक्षा पर दिया गया बल
बैठक में संगठन मजबूती पर भी चर्चा की गई
बिंदकी फतेहपुर।बजरंग दल की बैठक में सनातन धर्म की रक्षा पर बोल दिया गया कहा गया कि सभी हिंदुओं को एकजूट होना चाहिए यदि हम बटेंगे तो कटेंगे बैठक में संगठन के विस्तार और मजबूती पर भी बल देते हुए मौजूद लोगों को जिम्मेदारी सौंप गई।
जानकारी के अनुसार बरेठर खुर्द गांव के मा गहा देवी मंदिर परिसर में मंगलवार को दिन में लगभग 1:00 बजे बजरंग दल की एक बैठक हुई। बैठक में सनातन धर्म की रक्षा पर बल दिया गया। कहां गया सभी हिंदुओं को एक होकर सनातन धर्म की रक्षा करना होगा यदि हिंदू बाटेंगे तो कटेंगे इसलिए सनातन धर्म के लोगों को एक रहना पड़ेगा।
इस मौके पर बजरंग दल के संगठन का विस्तार करते हुए संगठन मजबूती पर भी बल दिया गया। लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करने पर भी बल दिया गया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला सहसंयोजक धर्म प्रसारण अरविंद कुमार सक्सेना बजरंग दल खजुहा प्रखंड के कार्य अध्यक्ष अमित द्विवेदी, संयोजक बजरंग दल शुभम सिंह सह मंत्री मनोज गुप्ता बजरंग दल के सहसंयोजक आयुष साहू के अलावा विवेक सिंह रोहित साहू हरिओम यादव अंकुश आदि लोग मौजूद रहे।