कन्यादान सेवा समिति के द्वारा सामूहिक विवाह महोत्सव आयोजित
कन्यादान सेवा समिति के द्वारा सामूहिक विवाह महोत्सव आयोजित


कानपुर।कन्यादान सेवा समिति के द्वारा सामूहिक विवाह महोत्सव का आयोजन बर्रा में किया गया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष कुंवर मनोज सिंह भदौरिया ने सभी वर वधुओं को उपहार देकर आशीर्वाद दिया। आयोजक एवं अध्यक्ष दिनेश राज पाण्डेय ने मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मनोज भदौरिया का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंटकर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर अध्यक्ष दिनेश राज पाण्डेय ने कहा कि पांचवां सामूहिक विवाह महोत्सव में प्रिया सिंह संग राजेश कुमार कुमकुम मिश्रा संग देवेन्द्र मिश्रा ज्योति संग राम निवास किरन कुशवाहा संग दीपू कोमल कमल संग सुनील रावत प्राची वर्मा संग अनुराग वर्मा काजल विश्वकर्मा संग अभिषेक वर्मा रानी संग रामप्रकाश का विवाह सम्पन्न हुआ। युवा अध्यक्ष शिवम पाण्डेय ने बताया कि विवाह महोत्सव में सभी वर वधुओं समेत अभिभावकों को भोजन इत्यादि की व्यवस्था समिति के द्वारा की गई है। कन्यादान सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित विवाह महोत्सव सर्वजातीय है। प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज सिंह भदौरिया ने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए सफल आयोजन की बधाई दी गई। तथा सभी वर वधुओं को उपहार स्वरूप साड़िया तथा शूट भेंट किए गए। इस दौरान मुख्य रूप से रंजीत सिंह यादव शिवशंकर तिवारी धनंजय तिवारी विपिन सचान विनोद पाल ओमेंद्र सोनी अवधेश वर्मा बउआ ठाकुर अमर सिंह 
पंकज राजावत नितिन चतुर्वेदी प्रियांशु ठाकुर समेत काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ