बांदा प्रेस क्लब द्वारा बूंदी प्रसाद वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
बांदा। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर बांदा प्रेस क्लब ने अपने कैंप कार्यालय में श्रद्धालुओं के लिए विशेष बूंदी प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस भव्य आयोजन में शहर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। पवित्र आरंभ और भक्ति रस में सराबोर माहौल कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव के पूजन और मंत्रोच्चारण से हुई, जिसके पश्चात भक्तों के लिए भजन-कीर्तन का विशेष आयोजन किया गया। भक्ति संगीत की मधुर ध्वनि ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश निगम "दद्दा ने अपने संबोधन में कहा, "महाशिवरात्रि केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह आत्मशुद्धि, ध्यान और सेवा की प्रेरणा देता है। प्रसाद वितरण से श्रद्धालुओं को न केवल आनंद प्राप्त हुआ, बल्कि समाज में सेवा भावना को भी बल मिला।"पूरे आयोजन के दौरान भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं, जो श्रद्धापूर्वक भगवान शिव का प्रसाद ग्रहण करने पहुँचे थे। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन की सराहना की और प्रेस क्लब की इस पहल को प्रेरणादायक बताया। बांदा प्रेस क्लब समय-समय पर धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। इससे पूर्व मकर संक्रांति व वसंत पंचमी पर सामूहिक भोज, निराश्रित बच्चों के लिए विशेष आयोजन और किन्नर समाज के साथ त्योहार मनाने जैसी पहलें की जा चुकी हैं। प्रेस क्लब के पदाधिकारी रोहित धुरिया एवं सुनील सक्सेना ने बताया कि क्लब आगे भी समाजसेवा और पत्रकारों के कल्याण के लिए इस तरह के आयोजनों को प्राथमिकता देता रहेगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आगे और भी बड़े स्तर पर कार्यक्रम किए जाएंगे। इस आयोजन में अध्यक्ष दिनेश निगम दद्दा सहित संरक्षक कमल सिंह व इदरीश, उपाध्यक्ष संजय मिश्रा व अनिल सिंह, सचिव सुनील सक्सेना, प्रोटोकॉल सचिव रोहित धुरिया, सुरेश साहू, श्रीकांत श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, अनिल सिंह गौतम, श्रीश पांडे सहित कई प्रतिष्ठित पत्रकारों ने शिरकत की। सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया और ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रखने की बात कही। कार्यक्रम के समापन पर प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को बधाई दी और महाशिवरात्रि की मंगलकामनाएँ दीं।