गांवों में घरेलू गैस सिलेंडरों के नाम पर ब्लैक का धंधा ऑडियो वायरल
गांवों में घरेलू गैस सिलेंडरों के नाम पर ब्लैक का धंधा ऑडियो वायरल

बकेवर।भारत गैस सिलेंडर की कीमतें आसमान छू रही हैं। आम उपभोक्ता महंगी गैस की कीमतों से बेहाल है। लेकिन घरेलू गैस का दुरुपयोग करने वाले कुछ कारोबारी मालामाल हो रहे हैं। वही पर बकेवर क्षेत्र के ईसेपुर गांव में भारत गैस सिलैंडर को डंप कर के 820 रुपए वाला सिलैंडर 900रुपए में खुले आम बेचा जा रहा है। भारत गैस एजेंसी में कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं को सिलैंडर खत्म होने की जानकारी दी जाती है। इसके बाद ब्लैक में सिलैंडर खरीदने की सलाह दी जाती है। वही सिलैंडर 900 रुपए में दिए जाते है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। हालांकि सोशल मीडिया ग्रुप इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। 
आपको बताते चले कि  होटलों, ढाबों, चाय तथा हलवाई की दुकानों में घरेलू गैस का धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है। सब्सिडी हासिल करने वाले आम उपभोक्ता के हिस्से की गैस होटल और ढाबों में जल रही है। 
समय पर गैस सिलेंडर न मिलने से आपके घर की रसोई चले या न चले लेकिन मिठाई की दुकानों, होटलों और ढाबों की भट्टी में घरेलू सिलेंडर धधकता रहता है। ब्लैक में यहां आराम से सिलेंडर मिल जाता है।

*कीमत चुकाओं, सिलेंडर पाओ*
एक इसेपुर कारोबारी ने बताया  कि घरेलू गैस आसानी से मिल जाते हैं। इनका अलग रेट तय है।क्यों कि मुझे बकेवर एजेंसी से अधिक रेट में दिया जाता है। इस लिए हम भी महंगे रेंट में बेचते है। बस वह रेट दो और गैस आपके पास पहुंच जाएगी। 900रुपए से एक रुपए कम नहीं लूंगा।
कालाबाजारी कर ऐजेंट से लेकर एजेंसी मालिक तक उपभोक्ताओं से कर रहे अत्यधिक रेट में वसुली आलाधिकारियों की आंखों में बंधी पट्टी।
टिप्पणियाँ