दो दिवसीय फ्री मेडिकल कैंप का हुआ समापन
दो दिवसीय फ्री मेडिकल कैंप का हुआ समापन 


बांदा। जरर क्षेत्र में आयोजित दो दिवसीय फ्री मेडिकल कैम्प का समापन सदर विधायक बांदा प्रकाश द्विवेदी एवं चंदला के पूर्व विधायक विजय बहादुर सिंह बुन्देला ने संयुक्त रूप से किया। सदर विधायक के द्वारा कुंवर विनोद राजा से कहा गया कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर क्षेत्र वासियों के बीच में होते रहने चाहिए,आवश्यकता पड़ने पर मैं आपके साथ हमेशा रहूंगा। इस निःशुल्क जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन इंडस स्टोन क्रेशर प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मल्होत्रा ब्रदर्स, मेसर्स एसोसिएटेड वेंचर्स, मेसर्स यूरेका माइंस एण्ड मिनरल्स एल एल पी, मेसर्स कुंवर विनोद राजा आदि ने सामूहिक रूप से किया जिसमें एक हजार लोगों का फ्री इलाज किया गया। साथ ही गणमान्य लोगों को माल्यार्पण व साल भेंट कर सम्मानित किया गया। कैम्प के वरिष्ठ आयोजक कुंवर विनोद राजा ने कहा कि ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम से उनके ग्रुप को बहुत ही आत्मसंतोष हुआ है। कैंप को सफल बनाने के लिए 20 गांव के लगभग 1000 क्षेत्र वासियों ने चरण बढ़कर के हिस्सा लिया व दो दिवसीय फ्री मेडिकल कैंप का लाभ भी उठाया।ग्राम वासी राजुल यादव, राजबहादुर यादव,नीरज मिश्रा, दिनेश अग्निहोत्री, ठाकुर अवधेश सिंह,नरेंद्र कुमार निगम सहित समस्त ग्रामवासी व महिला पुरुष इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र