मंदिर पूजा करने गए व्यक्ति को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा
मंदिर पूजा करने गए व्यक्ति को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा


बांदा। मन्दिर में पूजा करने गए एक साधक पर कुछ दबंगो ने धारदार हथियार से हमला कर अधमरा कर दिया। अपनी समझ से मरा हुआ जानकर दबंग गांव से भाग गए। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर घरवालों ने पुलिस को सूचना दी तब जाकर पुलिस के ज़रिए जिला अस्पताल ड्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों की टीम इलाज कर रही है। मामला तिन्दवारी थाना क्षेत्र के गोधनी गांव का है। जहाँ के निवासी भूरेलाल सुबह करीब चार बजे हनुमान मन्दिर में पूजा करने गया हुआ था। तभी पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही कुछ दबंगों ने कुल्हाड़ी फरसे से हमला कर दिया। हमले से घायल व्यक्ति जब गश खाकर गिर गया तब दबंग भाग निकले। पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने फरसा, लाठी और डंडों से उन पर हमला किया। राहगीरों ने घटना की सूचना तुरंत परिजनों को दी। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बुजुर्ग को पहले तिंदवारी सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए बांदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वर्तमान में ट्रामा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है।
टिप्पणियाँ