आगामी 10 मार्च को होगी असोथर में भाकियू अराजनैतिक की महापंचायत
असोथर( फतेहपुर)।नगर पंचायत असोथर में 10 मार्च को सुबह 11 बजे से होगी भाकियू अराजनैतिक की मासिक बैठक होगी सभी पदाधिकारी असोथर पवार हाउस में आयोजित मासिक बैठक में प्रतिभाग करें और अपने ग्राम सभा की समस्याओं के निस्तारण के आवाज बुलंद करें असोथर विद्युत उपकेंद्र का 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर दस माह पहले फुंक गया था जिसको आज तक नही बदला गया विभाग का किसानों की समस्याया से कोई लेना देना नही है ऐसे अधिकारी की कोई आवश्यकता नहीं जनपद स्तर पर किसान भाइयों की बात नही बनी तो पूरी ताकत के साथ 20 मार्च को सतनरैनी रेलवे स्टेशन पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का प्रयास करें किसानो को अवारा पशुओं से निजात पाने के लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की महापंचायत में पहुंचे सभी समस्याओं का इलाज किसान मसीहा राजेश सिंह चौहान अवश्य करेंगे ।