दिव्यांग कल्याण समिति ने थाली बजाकर 11 सूत्रीय मांग की
दिव्यांग कल्याण समिति ने थाली बजाकर 11 सूत्रीय मांग की

बलराम सिंह बनाए गए जिलाध्यक्ष

बिंदकी फतेहपुर।अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण समिति द्वारा ताली बजाकर ज्यादा सूत्रीय मांग पूरी करने की मांग की गई कहां गया की बार-बार आश्वासन तो दिया जाता है लेकिन अब तक कोई मांग पूरी नहीं होगी कहां गया कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण समिति द्वारा समय-समय पर प्रदर्शन किया जाता रहेगा।
नगर के महरहा रोड स्थित रोडवेज बस स्टॉप परिसर में मंगलवार को दिन में करीब 1:00 बजे दिव्यांग कल्याण समिति ने थाली बजाकर 11 सूत्री मांग की। कहां गया कि प्रदेश भर के दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु हमारी मांगे अभी तक पूरी नहीं हुई है मांगों को पूरा किया जाए दिव्यांगों का आरक्षण 21% करने की मांग की गई पेंशन प्रति माह ₹5000 देने की मांग हुई दिव्यांगों को भी चुनाव में आरक्षण देने की मांग हुई आश्रितों को भी दिव्यांगों के बराबर आरक्षण की मांग की गई दिव्यांग लोगों को बीटीसी बीएड होने पर शिक्षक बनाया जाए दिव्यांगों को सभी प्रकार के कर व कर्ज से मुक्त किया जाए दिव्यांगों को नगर पालिका के नलकूप चौकीदार माली वा टैक्स वसूली में रखा जाए जिन दिव्यांगों के पास आवास नहीं है उनका आवास के लिए जमीन देने की मांग की गई प्रत्येक दिव्यांग को नौकरी दी जाए अथवा ₹10000  बेरोजगारी भत्ता दिया जाए इस मौके पर दिव्यांग कल्याण समिति के प्रबंधक जितेंद्र कुमार मिश्रा ने बलराम सिंह को दिव्यांग कल्याण समिति का जिला अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा किया इस मौके पर नवाब सिंह राजाराम ललिता देवी रामदेवी किस्मतुन कल्लू राकेश कुमार अतुल निगम श्री कांति नरेंद्र निगम उर्मिला देवी नूर भाई गोवर्धन नरेश तिवारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र
मां के कातिल को असोथर पुलिस ने मेडीपुर मोड से किया गिरफ्तार, भेजा जेल*
चित्र