12 वाहिनी पीएसी में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का सेनानायक ने फीता काट कर किया शुभारंभ
12 वाहिनी पीएसी में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का 
सेनानायक ने फीता काट कर किया शुभारंभ


फतेहपुर। 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर 28वीं अन्तर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन की भारोत्तोलन कलस्टर(भारोत्तोलन योगा एवं पावरलिफ्टिंग) 2025 तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन  आयोजन सचिव सर्वानंद सिंह यादव, सेनानायक  12वीं वाहिनी पीएसी के निर्देशन में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में पूर्वी जोन की 10 टीमों के 230 खिलाड़ी द्वारा भारोत्तोलन , योगा एवं पावरलिफ्टिंग में भाग लिया जा रहा  है।
समारोह के प्रारंभ में मुख्य अतिथि , सेनानायक सर्वानंद सिंह यादव द्वारा समस्त टीम के ‘टीम मैनेजर्स’ से  परिचय प्राप्त किया गया। ‘मार्शल’ द्वारा समस्त टीमों को ग्राउण्ड से ‘मार्च पास्ट’ बैण्ड की मधुर धुन पर, उत्कृष्ट ‘टर्नआउट’ के साथ मुख्य अतिथि का अभिवादन किया गया। टीमों के ‘मार्च पास्ट’ द्वारा दिये गये अभिवादन को मुख्य अतिथि द्वारा सलामी मंच से स्वीकार किया गया एवं गुब्बारे उड़ाकर, एवं फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया गया। 
उपरोक्त कार्यक्रम में सहायक सेनानायक श्रीमती प्रतिमा सिंह, दलनायक नीरजकुमार, आउटडोर प्रभारी पीसी सत्येंद्र सिंह, पीसी  सतपाल सिंह, सहायक  शिविरपाल  शिव शंकर, सूबेदार सैन्य सहायक पीसी सतीश प्रजापति, आरटीसी प्रभारी विनय कुमार पाण्डेय, पीसी दुर्गेश सिंह, पीसी संतोष सिंह, पीसी  चंद्रपाल सिंह एवं खेल से सम्बन्धित अधिकारी / कर्मचारी तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ