ठाकुर दरियाव सिंह के 167 वे बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
फतेहपुर। जिला कारागार में महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं आन्दोलनकारी ठा० दरियाव सिंह के 167वें बलिदान दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनिल कुमार कारापाल की अध्यक्षता में एवं ठा० दरियाव सिंह स्मारक समिति खागा के सहयोग से कारागार में निरूद्ध बन्दियों के मध्य महान आन्दोलनकारी ठा० दरियाव सिंह के संघर्षशील जीवन पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कारागार में निरूद्ध महिला एवं पुरूष बन्दियों ने प्रतिभाग किया। कारापाल अनिल कुमार ने बताया कि आज ही के दिन वर्ष 1858 में अंग्रेजों द्वारा ठा० दरियाव सिंह को जिला काराागर फतेहपुर में फॉसी दी गयी थी एवं आजादी के लिए उनके द्वारा दिये गये बलिदान के विषय में बन्दियों को अवगत कराया। संस्था के संचालक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा ठा० दरियाव सिंह के स्वतन्त्रता संग्राम में योगदान के विषय में बताया गया। संस्था के अन्य सदस्यों द्वारा ठा० दरियाव सिंह के जीवन संघर्ष के विषय में बन्दियों को बताया गया। कारागार में स्थापित ठा० दरियाव सिंह के चित्र पर अनिल कुमार कारापाल एवं संस्था के संचालक एवं सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये गये।
इस अवसर पर अनिल कुमार कारापाल, कृपाल सिंह अहिरवार उपकारापाल, अभय गौतम उपकारापाल, श्रीमती माया सिंह उपकारापाल एवं संस्था के संचालक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, सदस्य गुलाब सिंह, रंजन कुमार, रामप्रताप सिंह, लोकनाथ पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।