डॉक्टर लिखते हैं 200 एक्स-रे, हो पाते हैं 50*
*डॉक्टर लिखते हैं 200 एक्स-रे, हो पाते हैं 50*
फतेहपुर। जिला अस्पताल की एक महीने से एक्स-रे मशीन खराब होने से मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल की तीन मशीनों में केवल एक छोटी मशीन ही चल रही है। मरीजों को चार-चार घंटे तक एक्स-रे कराने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं काफी मरीजों को निजी पैथोलॉजी का सहारा लेना पड़ रहा है।
जिला अस्पताल की एक मशीन एक महीने से खराब है। मशीन का रिपेयर कराया जा रहा है, अधिकारी बार-बार कहते हैं। वर्तमान समय में प्रतिदिन करीब 200 मरीजों को एक्सरे लिखा जाता है। वर्तमान में चल रही है कि एक छोटी मशीन मुश्किल से 50 एक्सरे ही कर पाती है। ऐसे में रोगियों बाजार में एक्सरे कराना पड़ रहा है।
टिप्पणियाँ