चिकन पॉक्स अभियान के तहत डॉ अनुराग ने शहर के विभिन्न विद्यालयों में 200 बच्चों को वितरित की होम्योपैथिकऔषधि
फतेहपुर। पूर्व वर्षों की भांति मौसम परिवर्तन के साथ होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा चिकनपॉक्स बचाव महाभियान चलाया गया।जिसके अंतर्गत डॉ अनुराग द्वारा प्राथमिक विद्यालय पनी प्रथम के 56,प्राथमिक विद्यालय पनी द्वितीय के 38,प्राथमिक विद्यालय पीरनपुर के 58,राजकीय कन्या प्राइमरी पाठशाला चौक के 48 कुल 200 बच्चों को चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की गई।साथ ही सभी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।डॉ अनुराग द्वारा यह अभियान अधिकांशतः ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चलाया जाता है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या मेराज बानो, नौरीन जैदी, साफिया बेगम,सुधा मिश्रा सहित प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव संयोजक होमियोपैथिक केमिस्ट प्रकोष्ठ उपस्थित रहे।