महिला शक्ति सम्मान, 2025 से सम्मानित हुई अर्चना सिंह
आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरित करती हैं रुढ़िवादिता की बेड़ियों को तोड़ कर आगे आने वाली स्त्रियाँ : अर्चना सिंह
महराजगंज।मुजफ्फरपुर, बिहार के साहित्यिक पब्लिकेशन एम एस केशरी पब्लिकेशन की ओर से संस्थापिका मुस्कान केशरी द्वारा महराजगंज जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रधानाध्यापिका अर्चना सिंह को शिक्षा और साहित्य लेखन के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला शक्ति सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्थापिका मुस्कान केशरी ने कहा कि अर्चना जी बहुमुखी प्रतिभा की धनी शिक्षिका, युवा कवियत्री, लेखिका और सामाजिक सरोकारों के प्रति चिन्तित रहती हैं। ये जितनी सारगर्भित रचनाएँ लिखती हैं उतनी ही मधुर और आकर्षक ढँग से प्रस्तुत भी करती हैं l इनके लिखे शोध पत्र, लेख और कविताएँ राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो रहे हैं l मीडिया से बात करते हुए अर्चना जी ने कहा कि आज देश की महिलाओं ने हर क्षेत्र में खुद को साबित कर दिखाया है। रुढिवादिता की बेड़ियों को तोड़ कर आगे आने वाली स्त्रियाँ न केवल खुद बुलंदियों पर पहुंचती है बल्कि आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरित करती हैं । महिलाएं जब आगे बढ़ती हैं तो समाज समृद्ध होता है और राष्ट्र आगे बढ़ता है।