एसबीएस कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी मलवां में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आकार - 2025 फर्स्ट फेज का आयोजन
एसबीएस कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी मलवां में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आकार - 2025 फर्स्ट फेज का आयोजन

फतेहपुर एसबीएस कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी मलवां में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आकार - 2025 फर्स्ट फेज का आयोजन किया गया जिसमे कॉलेज के बीफार्मेसी व डीफार्मेसी के फाइनल ईयर के छात्र /छात्राओं ने हिस्सा लिया।प्लेसमेंट ड्राइव में पैथकाइंड लैब्स ( ब्रांच ऑफ़ मैनकाइंड फार्मा)के रिक्रूटमेंट सेल हेड मि.संजीव कुमार द्वारा ली गई लिखित व मौखिक परीक्षा के पश्चात *07* छात्रों को अच्छे पैकेज पर सेलेक्ट किया गया। पैथकाइंड लैब्स एक विश्वसनीय और सटीक डायगोनिस्टिक सेवा प्रदान करता है. पैथकाइंड लैब्स ने अगस्त 2017 में अपना परिचालन शुरू किया और वर्तमान में भारत के 20+ राज्यों में 70 से अधिक प्रयोगशालाओं और 2000 से अधिक संग्रह केन्द्रो के साथ काम कर रहा है .
संस्थान के प्राचार्य डॉ. गुलजार आलम ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही साथ उन्होंने बताया कि कई गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दवाओं पर शोध हो रहे है इसलिए फार्मेसी के विद्यार्थियों के पास भविष्य में कई अवसर आएंगे और देश विदेश में रोजगार की संभावनाएं लगातार बढ़ेंगी।
एडमिशन सेल व स्टूडेंट वेलफ़ेयर एसोसिएशन हेड शोभित गुप्ता ने विद्यार्थियों के चयन पर ख़ुशी ब्यक्त की और साथ ही इसके पीछे उनके टीचर्स की कड़ी मेहनत को श्रेय दिया। चयनित विद्यार्थियों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि चयनित होने पर हमे जीवन की पहली सफलता मिल गई है और आगे भी हम इसी दिशा में नए कीर्तिमान कायम करेंगे। 
इस दौरान समस्त फार्मेसी स्टाफ ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र