चिकन पॉक्स अभियान के तहत 240 बच्चों को वितरित की गई होम्योपैथिक औषधि
चिकन पॉक्स अभियान के तहत 240 बच्चों को वितरित की गई होम्योपैथिक औषधि


फतेहपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा चिकनपॉक्स बचाव महाभियान चलाया गया।जिसके अंतर्गत डॉ अनुराग द्वारा कम्पोजिट विद्यालय के 90,प्राथमिक विद्यालय अस्ती के 150 कुल 240 बच्चों को चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की गई।साथ ही सभी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।डॉ अनुराग द्वारा यह अभियान अधिकांशतः ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चलाया जाता है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या आशिया फारूकी,नगमा परवीन सहित प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव संयोजक होमियोपैथिक केमिस्ट प्रकोष्ठ उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ