चिकन पॉक्स अभियान के तहत 243 बच्चों को वितरित की गई होम्योपैथिक औषधि
फतेहपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा 100 दिवसीय टीबी सघन अभियान व चिकनपॉक्स बचाव महाभियान चलाया गया।
जिसके अंतर्गत डॉ अनुराग द्वारा कम्पोजिट विद्यालय भैरमपुर के 98, बिरसमुंडा सरस्वती संस्कार केंद्र चित्रांश नगर के 58,प्राथमिक विद्यालय महारथी के 87 कुल 243 बच्चों को चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की गई।साथ ही सभी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।तत्पश्चात कम्पोजिट विद्यालय भैरमपुर के बच्चों को 100 दिवसीय टीबी सघन अभियान के तहत टीबी के लक्षण,बचाव के उपाय व किन लोगों को टीबी होने की संभावना अधिक रहती है कि विषय मे जागरूक किया गया तथा सभी को टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या रेखा शुक्ला, रामनारायण, वंदना गुप्ता, अध्यापिकाएं वंदना श्रीवास्तव, नीलम राव,राजेंद्र कुमार तिवारी, मोहम्मद अजीम सहित प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव संयोजक होमियोपैथिक केमिस्ट प्रकोष्ठ उपस्थित रहे।