गायत्री ज्ञान मंदिर के ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत 434वाँ युगऋषि वाङ्मय की स्थापना सम्पन्न
गायत्री ज्ञान मंदिर के ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत 434वाँ युगऋषि वाङ्मय की स्थापना सम्पन्न

ऋषि का साहित्य मानवीय जीवन की गरिमा का बोध कराता है:उमानन्द शर्मा

लखनऊ।गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत ‘‘रामा डिग्री कॉलेज, बी०एड०-एम०एड० विभाग, मल्हौर रोड, चिनहट,   लखनऊ, उ०प्र०’’ के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं० श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 434वाँ ऋषि वाङ्मय की स्थापना का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार की सक्रिय कार्यकर्त्री श्रीमती कुसुम श्रीवास्तव (पुत्रवधू) एवं श्री नवीन चंद्र श्रीवास्तव (पुत्र) ने अपने माता स्व० श्रीमती कमला श्रीवास्तव एवं पिता स्व० डॉ० प्रभात चन्द्र श्रीवास्तव की स्मृति में भेंट किया तथा सभी छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्यों, विभागाध्यक्ष एवं अधिकारियों को अखण्ड ज्योति (हिन्दी) पत्रिका भेंट की।
इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि “ऋषि का साहित्य मानवीय जीवन की गरिमा का बोध कराता है।” संस्थान के चेयरमैन  मनोज कुमार यादव एवं  वी०के० श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का समापन संस्थान के प्राचार्य डॉ० मयंक सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।
इस अवसर पर गायत्री ज्ञान मंदिर के प्रतिनिधि उमानंद शर्मा, श्रीमती कुसुम श्रीवास्तव, अधिवक्ता नवीन चंद्र श्रीवास्तव,  वी०के० श्रीवास्तव, श्रीमती रेखा श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह तथा संस्थान के चेयरमैन मनोज कुमार यादव, और प्राचार्य डॉ० मयंक सिंह सहित कॉलेज के संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र