पक्का तालाब का 50 लाख से होगा सौंदर्यीकरण*
*पक्का तालाब का 50 लाख से होगा सौंदर्यीकरण*

फतेहपुर। शहर के रामगंज पक्का तालाब मोहल्ले का प्राचीन पक्का तालाब का सौंदर्यीकरण होगा। इसके लिए शासन से करीब 50 लाख की धनराशि स्वीकृत हो गई है। जल्द ही पक्का तालाब का जीर्णोद्धार शुरू होगा। नगर पालिका ने टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है।
शहर के तालाबों को संरक्षित और सुव्यवस्थित करने की दिशा में नगर पालिका ने कदम बढ़ाए हैं। शहर के तीन तालाबों का जीर्णोद्धार करके सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसमें तालाब का गेट, चारों ओर पाथ-वे, ग्रीनरी के लिए पौधारोपण, बैठने के लिए कुर्सी व बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगेंगे। इसी योजना के तहत शहर के उत्तरी किनारे पर रामगंज पक्का तालाब को लिया गया है। इस रागंज पक्का तालाब मोहल्ले का नाम प्राचीन पक्का तालाब के नाम पर ही पड़ा है। यह प्राचीन तालाब जीर्णशीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है। लोग घरों से निकले वाला कूड़ा तालाब डाल रहे हैं। ऐसे में यह तालाब पूरी तरह से खत्म होने के कगार पर पहुंच चुका है।
नगर पालिका ने इस प्राचीन धरोहर को बचाने के लिए योजना तैयार की। उसका बजट 49.90 लाख रुपये मिल चुका है। इस धनराशि से तालाब की साफ सफाई, रेलिंग और घाटों की मरम्मत कराई जाएगी। नगर पालिका ईओ रवींद्र कुमार का कहना है कि जल्द ही तालाब का जीर्णोद्धार का काम शुरू होगा।
-इनसेट--
तांबेश्वर मंदिर का तालाब होगा आकर्षण का केंद्र
तांबेश्वर मंदिर के पास के तालाब का भी जीर्णोद्धार चालू है। तालाब की खुदाई का काम पूरा हो चुका है। गेट निर्माण का कार्य जारी है। तालाब के चारों ओर रिटर्निंग वाॅल बनाने का भी काम चल रहा है। तालाब के चारों ओर टहलने के लिए पाथ-वे, पौधे, लाइटें समेत अन्य संसाधन भी लगाए जाएंगे। इसमें करीब 49.29 लाख खर्च किए जा रहे हैं। इसी तरह गोपाल नगर शनिदेव मंदिर के सामने भी 49.76 लाख रुपये से सौंदर्यीकरण हो रहा है। ये सभी तालाब नगरीय झील व तालाब पोखर योजना से संवारे जा रहे हैं। इसी तरह अमृत योजना दो के तहत 1.58 करोड़ रुपये से मसवानी स्थित धोबीघाट का निर्माण हो रहा है।
टिप्पणियाँ