जेडीयू कार्यकर्ताओं के द्वारा 6 मार्च को किया जाएगा बुद्धि शुद्धि यज्ञ
बांदा । जनतादल यूनाइटेड (जेडीयू) की प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल के साथ हुई कथित अभद्रता के विरोध में 6 मार्च को अशोक लाट में बुद्धि शुद्धि हवन का आयोजन किया जाएगा। इस हवन का नेतृत्व जेडीयू जिलाध्यक्ष उमाकांत सविता करेंगे, जिसमें सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता और समाजसेवी शामिल होंगे। जेडीयू जिलाध्यक्ष उमाकांत सविता ने बताया कि बुद्धि शुद्धि यज्ञ का उद्देश्य प्रशासन और सरकार को जागरूक करना है ताकि वे जनता के प्रतिनिधियों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करें। उन्होंने कहा,
"हम लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जता रहे हैं। प्रशासन को चाहिए कि वह महिला नेत्री के साथ हुए दुर्व्यवहार पर संज्ञान ले और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।" इस घटना के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। कई सामाजिक संगठनों और विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे पर जेडीयू नेत्री का समर्थन किया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि जल्द ही न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। 6 मार्च 12 बजे से अशोक लाट पर यह यज्ञ शुरू होगा, जिसमें शहर के प्रमुख समाजसेवी, राजनीतिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल होंगे।