युवक की हत्या के मामले में 7 घंटे में पुलिस ने किया सफल अनावरण
युवक की हत्या के आरोपी पिता और एक पुत्र को भेजा गया न्यायालय
घटना में शामिल एक नाबालिक अपचारी को किशोर न्यायालय भेजा गया
बिंदकी फतेहपुर।शराबी युवक के आदतों से परेशान होकर परिवार के ही लोगों ने घर के अंदर युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी और शव को गांव के समीप एक सूखे नाले में फेंक दिया था पुलिस ने मात्र 7 घंटे में घटना का सफल अनावरण किया मटक के पिता तथा एक भाई को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जबकि मृतक के छोटे भाई एक नाबालिक अपचारी को कानूनी कार्रवाई कर किशोर न्यायालय भेज दिया।
बताते चलें कि शनिवार की सुबह लगभग 10:00 बजे कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के कोरईया गांव के समीप युवक लव कुश सोनकर उम्र लगभग 25 वर्ष का हत्या युक्त शव गांव के समीप एक सूखे नाले में मिला था पुलिस ने तत्परता करते हुए जांच पड़ताल शुरू की जिसमें पता चला कि युवक के शराबी प्रवृत्ति को देखते हुए घर के लोग परेशान थे युवक आए दिन झगड़ा करता था घर के ही लोगों के साथ मारपीट करता था जिससे परेशान होकर मृतक युवक लव कुश सोनकर के पिता रामकृपाल सोनकर, एक भाई कुलदीप सोनकर तथा एक छोटा भाई बाल अपचारी मिलकर शुक्रवार की रात को लव कुश सोनकर की चाकू से गरदन में वारकर हत्या कर दी थी और सबको रात में ही गांव के समीप सूखे नाले में फेंक दिया था शनिवार की शाम 5:00 बजे ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को आला कत्ल चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया था पुलिस ने रविवार को दिन में करीब 3:00 बजे कानूनी कार्रवाई कर रामकृपाल सोनकर तथा कुलदीप सोनकर को न्यायालय भेज दिया जबकि एक बाल अपचारी को किशोर न्यायालय भेजा गया। इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक लव कुश सोनकर नशे का आदी था जिससे परिवार के लोग परेशान थे इसके चलते घर के ही तीनों लोगों ने शुक्रवार की रात को चाकू मार कर हत्या कर दी थी और शव को गांव के समीप एक सूखे नाले में फेंक दिया था।