जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की हुई बैठक
जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की  हुई बैठक 


बांदा । जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सर्किट हाउस सभागार में सांसद बाॅदा-चित्रकूट, कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल की अध्यक्षता में एवं जलशक्ति राज्यमंत्री  रामकेश निषाद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में गत बैठक के अन्तर्गत कराये गये कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में सांसद ने विकास कार्यों को पारिदर्शिता, गुणवत्ता एवं समबद्धता के साथ कराये जाने एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए सम्बन्धित कार्यों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।  बैठक में उन्होंने बाॅदा माइनर केन कैनाल की नहर पटरी में निष्प्रयोज्य भूमि एवं निम्नीनाला में अतिक्रमण की रोकथाम की कार्यवाही किये जाने के निर्देश अधिशाषी अभियंता केन कैनाल को दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को सड़क के किनारे की झाडियों की कटाई का कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने तथा बाॅदा से बबेरू व कमासिन रोड की मरम्मत का कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। 
उन्होंने बीएसएनएल के अधिकारी को ग्राम पंचायतों में इन्टरनेट की सुविधा से जोडने के कार्य की सूची उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।  उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/शहरी के कार्यों के अन्तर्गत पीएम आवास शहरी के पात्रों को चिन्हांकित करने हेतु योजना का प्रचार-प्रसार कर गरीब एवं पात्रों का चयन कर पारिदर्शिता से आवासों को दिलाये जाने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों का गठन एवं ऋण स्वीकृति करने की कार्यवाही में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्धारित अवधि के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं विद्युत कटौती की समस्या का निस्तारण किये जाने तथा तिन्दवारी में विद्युत लोड की समस्या का निदान करने के सम्बन्ध में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये।
टिप्पणियाँ