*हवा का रुख बदला…धीरे-धीरे बढ़ेगी गर्मी, मौसम विज्ञानी बोले- हीट वेव के बन रहे हैं आसार*
मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार, हीट वेव के आसार बन रहे हैं। दो-तीन दिन में तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान है। इस समय पर्वतीय क्षेत्र से ठंडी हवाएं आ रही हैं। इससे रात का मौसम सुहाना रहेगा।
हवा का रुख बदल गया है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती घेरे का असर कानपुर परिक्षेत्र पर नहीं आ रहा है। सीएसए के मौसम विभाग का अनुमान है कि आहिस्ता-आहिस्ता पारा ऊपर की ओर चढ़ता चला जाएगा। आसमान साफ रहने की वजह से दिन में धूप बढ़ेगी। स्वास्थ्य विभाग ने हीट स्ट्रोक से बचाव की गाइडलाइन जारी कर दी है।
हीट वेव के बन रहे हैं आसार
इसके साथ ही हैलट ओपीडी समेत अन्य स्थानों पर पेयजल आदि की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य 31.2 डिग्री सेल्सियस से दो डिग्री अधिक रहा। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि हीट वेव के आसार बन रहे हैं।