आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति व्यवस्था हेतु पीस कमेटी की बैठक संपन्न
फतेहपुर।आगामी त्यौहारो होली, ईद–उल–फितर(ईद) आदि पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए आपसी भाईचारा, सौहार्दपूर्ण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी त्यौहारों की हार्दिक शुभकामानाएं देते हुए कहा कि जनपद फतेहपुर में विभिन्न समुदाय के त्यौहारो को शांतिपूर्ण एवं एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हुए मिलजुल कर मनाये जाने की परम्परा रही है, उसी परम्परा का निर्वहन करते हुए हर्षोल्लास के साथ हम सब इस बार भी सभी त्यौहारो को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से आम जनमानस की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखकर मनाए। उन्होंने कहा कि त्यौहारो के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करने हेतु पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और त्यौहारो को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे बिजली, पानी, साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि त्योहारों में मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री न होने पाए इसका विशेष ध्यान रहे, नियमानुसार कार्यवाही करते रहे। आगामी त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु किसी भी सम्भावित समस्या/सुविधाओं/सुझावों समिति के सदस्यों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों से प्राप्त हुए है, विभागीय अधिकारियो को नियमानुसार कार्यवाही कर समाधान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि त्योहारों में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाय, के लिए शहरी क्षेत्र में ईओ और ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारी/जिला पंचायत राज अधिकारी अभियान के रूप में कार्य करे। साथ ही होलिका दहन वाले स्थान पर साफ सफाई और चूना का छिड़काव कराने के निर्देश संबंधितों को दिए । उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार/चयनित स्थलो पर जलापूर्ति के लिए पानी के टैंकर लगाने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि अपने–अपने क्षेत्रों में होलिका दहन वाले स्थानों का निरीक्षण कर लें साथ ही यह भी ध्यान रहे कि कोई भी होलिका विद्युत तारों के नीचे न हो, यदि विद्युत तार के नीचे हो तो संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस से समन्वय बनाते हुए आवश्यकतानुसार होलिका दहन का स्थान इधर–उधर करा दे ताकि विद्युत संबंधित समस्या न होने पाए एवं त्योहारों में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की जाय। उन्होंने कहा कि त्योहारों में सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं निजी अस्पतालों में चिकित्सक/दवाएं, बेड आरक्षित रहे एवं उपजिलाधिकारियों से समन्वय बनाते हुए एम्बुलेंस प्वाइंट वाइज खड़ी करवा दे ताकि नागरिकों तक सेवाएं आसानी से मिल सके। उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी आपस में समन्वय बनाकर शांतिपूर्ण ढंग से त्योहारों को संपन्न कराए।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत त्यौहारों के दौरान चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था का आश्वासन देते हुए कहा की त्यौहारो को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी फिर भी उन्होंने स्थानीय लोगों से इस व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील किया तथा कहा कि सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित किसी भी आशंका की स्थिति में वे स्थानीय पुलिस चौकी, थाने अथवा सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं। होलिका दहन वाले स्थानों में यदि विद्युत तार आते है तो तार वाले क्षेत्र को छोड़कर दूसरी जगह होलिका दहन करे। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले को कतई बख्शा नहीं जाएगा एवं उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, समस्त उप जिलाधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, खाद्य अभिहित अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, विद्युत, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद बीरेंद्र पाण्डेय, शहर काजी, जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल शिवचन्द्र शुक्ला, आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप गर्ग सहित संभ्रांत नागरीकगण उपस्थित रहे।