दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाओं ने राधा नगर थाने का किया घेराव
दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाओं ने राधा नगर थाने का किया घेराव


सीओ ने तीन दिन में कार्यवाही का दिया आश्वासन


फतेहपुर। जिले के राधा नगर थाना पुलिस के द्वारा दहेज हत्या के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नही करना और भ्रष्टाचार को लेकर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में संगठन की सैकड़ों महिलाएं हाथ में लाठी डंडा लेकर  राधा नगर थाना का घेराव किया।घेराव के दौरान पुलिस की कार्यशैली को लेकर जमकर थाना पुलिस के खिलाफ नारेबाजी किया गया जिसको लेकर थाना पुलिस से हल्की फुल्की झड़प भी हो गई।गुलाबी गैंग के तेवर देखकर थाना पुलिस के हाथ पैर फूल गए।घेराव के सूचना पर सीओ मौके पर पहुचे और गुलाबी गैंग की अध्यक्ष और पीड़ित परिवार से बातचीत करने के बाद दहेज हत्या के मामले में नामजद सभी आरोपियों की तीन दिन के अंदर गिरफ्तारी की मांग किया।
दहेज हत्या के मामले में पीड़ित पिता राम कुमार निवासी सदर कोतवाली अस्ती गांव ने आरोप लगाया कि 12 मार्च के दिन मेरी बेटी रोशनी को दमाद लवकेश,ससुर देशराज सास पुन्ना देवी देवर अनिकेत ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नही होने पर मेरी बेटी को पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दिया था।जिसका मुकदमा दर्ज होने के बाद भी थाना पुलिस ने किसी भी आरोपियों को गिरफ्तार नही किया और आरोपियों से पैसा लेकर उन्हें बचाने का काम रही थी।जिसके बाद गुलाबी गैंग की अध्यक्ष से मिलकर न्याय दिलाने के लिए मदद मांगी है।
वही गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने बताया कि राधा नगर थाना में भ्रष्टाचार चरम पर है।किसी भी मामले में बिना पैसा लिए कोई काम नही होता है अगर कोई पीड़ित फरियाद लेकर थाना जाता है तो उसको थाना से भगा दिया जाता है।जो आरोपी होते हैं उनसे लेन देन कर उन लोगों को बचाने का काम किया जाता है।अभी 12 मार्च के दिन एक महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने पीट पीटकर मार दिया था।मुकदमा दर्ज होने के बाद भी थाना पुलिस ने 12 दिन बाद भी किसी भी आरोपियों को गिरफ्तार नही किया।राधा नगर थाना पुलिस के द्वारा पीड़ित लोगों को न्याय नही दिया जाता और अपराध करने वाले लोगों को बचाया जाता है।इन सभी मुद्दों को लेकर थाना का घेराव किया गया है।
टिप्पणियाँ