ईंट भट्ठा की घोड़ा गाड़ी और ट्रैक्टर निकलने के विवाद में हुई मारपीट
ईंट भट्ठा की घोड़ा गाड़ी और ट्रैक्टर निकलने के विवाद में हुई मारपीट

पांच लोगों का कराया गया मेडिकल

बिंदकी फतेहपुर।रोड में ईंट भट्ठा की घोड़ा गाड़ी तथा ट्रैक्टर निकालने के विवाद में मारपीट हो गई मारपीट की घटना में एट भट्ठा के पांच मजदूर घायल हो गए जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिसमे एक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार बाद रेफर कर दिया गया
जानकारी के अनुसार नगर के समीप खजुहा रोड रजीपुर मोड़ के निकट गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे एक ईट भट्ठा की घोड़ा गाड़ी तथा ट्रैक्टर निकालने के विवाद में मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में घायल इस्लाम उम्र 20 वर्ष पुत्र इस्माइल खान निवासी सकूलपुर थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर, तुफैल उम्र 36 वर्ष पुत्र सलीम निवासी ग्राम अलादासपुर कोतवाली फतेहपुर जनपद फतेहपुर, नजगुन उम्र 30 वर्ष पत्नी तुफैल निवासी अलादासपुर फतेहपुर, मीना उर्फ चांदनी उम्र 45 वर्ष पत्नी स्वर्गीय यूनुस निवासी अलादासपुर फतेहपुर तथा फिरोज उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र यूनुस निवासी बबई थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर का मेडिकल पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में कराया। जिसमें गंभीर इस्लाम को प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया गया। मारपीट की घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र