सडक हादसे में मौसी की मौत भांजा घायल
सडक हादसे में मौसी की मौत भांजा घायल

फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के मोहन खेड समीप एनएच 2 में सोमवार की अपरान्ह ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार 26 वर्षीय युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं बाइक सवार घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार जहानाबाद थाना क्षेत्र के बन्थरा गांव निवासी वेद नरायण दीक्षित का 30 वर्षीय पुत्र शिवम दीक्षित सोमवार को लगभग 3ः30 बजे मौसी प्रियान्शी तिवारी पुत्री ब्रम्ह दत्त तिवारी निवासी कस्बा बकेवर को बाइक में बैठा कर शहर से बकेवर जा रहे थे। जैसे ही यह लोग मोहन पेडा के समीप एनएच 2 में पहुंचे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे प्रियान्शी तिवारी रोड पर गिर गयी और जिससे ट्रक का पहिया उनके सिर ने निकल गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं शिवम दीक्षित बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर नेशनल हाईवे की एम्बुलेंस मौके पर पहुंच घायल व मृतका को तत्काल उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचा। जहां घायल का इलाज चल रहा है। वहीं मृतका के शव को जिला चिकित्सालय के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया। 
----------------------------------------------
अधेड सहित दो ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत अधेड सहित दो ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अलावलपुर मजरे लोहारी गांव निवासी 50 वर्षीय घनश्याम ने मानसिक तनाव के चलते घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। इसी प्रकार असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम बंधवा मजरे कुसुम्भी निवासी रामगोपाल का 22 वर्षीय पुत्री अरविन्द रविवार की दोपहर 12 घर से निकल गया। इस बाद वह घर नहीं पहुंचा काफी देर बीत जाने के बाद परिजनों ने जब उसकी खोजबीन शुरू की तो देर शाम के गांव बाहर बाग में आम के पेड से युवक का शव लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया। तभी सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनो को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
-----------------------------------------------
सड़क पार कर रहे वृद्ध को वाहन ने मारी टक्कर मौत
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के सांई ढाबा के समीप एनएच 2 में सडक पार कर रहे 60 वर्षीय वृद्ध को अज्ञात वाहन टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के रायपुर भसरौल गांव निवासी स्व0 रामचन्द्र उर्फ भग्गू शुक्ला का पुत्र कमलेश शुक्ला जो किसी काम से खागा आया था। बताते है कि सांई ढाबा के समीप जब वह सडक पार करने लगा तभी विपरित दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वृद्ध की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना  पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का भाई सुभाष शुक्ला ने दी है। 
-----------------------------------------------
सडक हादस में दो घायल 
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत हुये सडक हादसो के दौरान बालिका समेत दो लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब निवासी बीरेन्द्र की 7 वर्षीय पुत्री सुन्दरिया सोमवार की सुबह सडक पार कर रही थी। तभी ई-रिक्शा ने टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। इसी प्रकार खागा कोतवाली क्षेत्र के टेनी गांव निवासी राम बाबू अपनी 28 वर्षीय पत्नी आसू देवी व भाई रामेश्वर के साथ बाइक से किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही यह लोग स्कूरी मोड के पास पहुचे तभी चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनो घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
टिप्पणियाँ