डम्फर की चपेट में आकर वरिष्ठ पत्रकार की दर्दनाक मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के बाइपास ओरब्रिज सर्विस लाइन में बुधवार की शाम तेज रफ्तार बाइक ने हिन्दी दैनिक समाचार पत्र वरिष्ठ पत्रकार को रौंद दिया। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद पत्रकारो के शोक की लहर दौड गयी।
जानकारी के अनुसार खागा कस्बे के पुराना बस स्टाप के रहने वाले हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार उग्रसेन गुप्ता पुत्र जगदीश गुप्ता 50 वर्ष बुधवार की शाम अखबार के काम से थरियांव कस्बा आये थे। बताते है कि वह अपना काम निपटाने के बाद सर्विस लाइन होते हुये जैसे ही एनएच 2 में चढने लगे तभी तेज रफ्तार डम्फर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे पत्रकार की मौके ही पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद चालक वाहन सहित भाग जाने में सफल रहा। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। घटना के बाद जहां पत्रकार के परिजनो में मातम छा गया। वहीं पत्रकार की मौत के बाद पत्रकारो में शोक की लहर दौड गयी। वहीं घटना के बाबत जानकारी पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का पुत्र पियुष गुप्ता ने दी है।
----------------------------------------------
ट्रेन की चपेट में आकर दम्पत्ति की दर्दनाक मौत
फतेहपुर। रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म न0 1 पर बुधवार की देररात ट्रेन की चपेट में आ जाने से दम्पत्ति की दर्दनाक मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम काशीपुर मजरे रायपुर भसरौल निवासी स्व0 ललित किशोर द्विवेदी का 43 वर्षीय पुत्र जगदीश द्विवेदी जिनकी पत्नी ज्योति द्विवेदी 40 वर्ष इटावा जनपद अपने रिश्तेदारी में गयी थी। शाम ट्रेन से लौटते समय उन्होने अपने पति जगदीश को फोन करके बताया कि वह उन्हे लेने रेलवे स्टेशन आ जाये। जिस पर वह पत्नी को लेने स्टेशन पहुचे ट्रेन लेट होने के कारण 11ः30 बजे ट्रेन प्लेट फार्म न0 1 पर आयी। बताया जा रहा है कि जब ट्रेन से उतरने के बाद दम्पत्ति की नॉन स्टाप ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुयी है। या फिर जिस ट्रेन से उतरी है उसी की चपेट में आ गये है। उधर पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक के चचेरे भाई अशोक दुबे उर्फ दद्दू ने दी है।
-----------------------------------------------
संदिग्ध अवस्था में महिला ने लगायी फांसी
फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर मुआरी में बुधवार की देरशाम सदिंग्ध अवस्था में 29 वर्षीय महिला ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार रायपुर मुआरी निवासी चन्द्रपाल की पत्नी सुमित्रा देवी ने बुधवार की देरशाम घर के अन्दर उस वक्त फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जब के घर के सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे। तभी परिवार के ही लोगो की नजर जब कमरे मे गयी तो सुमित्रा का शव फांसी पर लटका देख घर में कोहराम मच गया। तभी सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
----------------------------------------------
बाइको की भिडन्त में एक की मौत दो घायल
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के बीबी हाट के समीप एनएच 2 में बुधवार की देरशाम बाइको की हुयी भिडन्त में एक 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दूसरी बाइक में सवार दो लोग घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बीबीहाट गांव निवासी रमेश का पुत्र आशाराम जो ज्वालागंज स्थित मोटर पार्टस की दुकान में मिस्त्री का काम करता था। देर शाम लगभग 7ः30 बजे वह काम खतम कर बाइक से घर वापस जा रहा था। जैसे ही वह बडेपुल के आगे पहुंचा तभी सामने से तेज रफ्तार आ रही बाइक से सीधी भिडन्त हो गयी। जिससे आशाराम की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दूसरी बाइक में सवार दो लोग घायल हो गये। जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
----------------------------------------------
अनियंत्रित बाइक गिरी पिता पुत्र व पुत्री घायल
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के महिला मंदिर के समीप एनएच 2 में गुरूवार की सुबह अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से पिता पुत्र व पुत्री घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के शाहपुरगांव निवासी कल्लू का 30 वर्षीय पुत्र राकेश जिसका साला कमल की शादी सात तारीख को जिस पर अपनी पांच वर्षीय पुत्री खुशी व सात वर्षीय पुत्र शिवम को बाइक में बैठाकर रामपुर गांव आ रहा था। जैसे ही यह लोग महिचा मंदिर के पास एनएच 2 में अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से पिता एवं पुत्र, पुत्री घायल हो गये। सूचना पर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां राकेश की हालत गंभीर बनी हुयी है।
----------------------------------------------
एआरटी कम्पनी विस्फोट तीन मजदूर झुलसे
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम सौंरा स्थित एआरटी सेकेण्ड कम्पनी में विस्फोट हो जाने से तीन मजूदर झुलस गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी जमुना प्रसाद का 55 वर्षीय पुत्र रामबाबू स्व0 शिवलाल 52 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार निवासी मेउली बुजुर्ग एवं छोटे लाल 45 वर्षीय पुत्र राजकुमार निवासी बडे बगहा थाना मलवां जो सौंरा स्थित एआरटी कम्पनी सेकेण्ड कम्पनी में मजदूरी करते है बताते है रात लगभग 1 बजे माल गलाते समय अन्दर विस्फोट हो गया। जिससे तीनो मजदूर चपेट में आ जाने से झुलस गये। जिन्हे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
---------------------------------------------