सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन को मिर्जापुर में मिला सम्मान व संस्था के सदस्य ने वाराणसी में किया कैंसर मरीज के लिए रक्तदान
सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन को मिर्जापुर में मिला सम्मान व संस्था के सदस्य ने  वाराणसी में किया कैंसर मरीज के लिए रक्तदान 

फतेहपुर।सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन संस्था जो कि जिला फतेहपुर व पड़ोस के जिलों में भी जरूरतमंद मरीजो को निशुल्क व समय से रक्त की उपलब्धता करवाती है, संस्था का एक लक्ष्य रक्त की कमी से किसी की जान न जाये इसको मुहिम बना चुकी संस्था को मिर्जापुर की दो संस्थाए विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट व दूसरी संस्था पाल्क संस्था मिर्जापुर व रॉबिन हुड़ आर्मी द्धारा  सम्मान समारोह आयोजित किया गया , जिसमे फतेहपुर से सर्व फॉर ह्यूमैनिटी संस्था  को बुलाया गया, सम्मान लेने संस्था से गुरमीत सिंह पहुचे ,जहाँ संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी को विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट व लायंस क्लब द्वारा सेवा संगम सम्मान से  विशिष्ट अथति अनिल बरनवाल ने संस्था का सम्मान किया , वही मिर्जापुर  में नगर पालिका धर्मशाला में  पाल्क संस्था मिर्जापुर व रॉबिन हुड़ आर्मी द्वारा चित्रकला प्रोग्राम का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में सर्व फॉर ह्यूमैनिटी संस्था के सदस्य गुरमीत सिंह की उपस्थिति रही,जहां मिर्जापुर के रॉबिन हुड़ आर्मी आशीष अधिकारी, अभिषेक साहू द्वारा संस्था को प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र दे के संस्था के सदस्य गुरमीत सिंह का सम्मान किया  वही जरूरतमंद मरीज जो कि वाराणसी में स्थित होम्यो भाभा कैंसर अस्पताल में संस्था के सदस्य गुरमीत सिंह ने अपना 41 वा  स्वेच्छिक रक्तदान कैंसर मरीज जिनको कीमो ,लुकेमेनिया व ऐसी बीमारी जिससे प्लेटलेट्स सेल कम हो जाते है 41 वा स्वेच्छिक़ रक्तदान उन मरीजो के लिए किया ,इस  मौके पर मिर्जापुर से अभिषेक साहू, मिर्जापुर पी० आर० ओ ० राम कुमार गुप्ता व वारणसी से हरप्रीत , रजत चौधरी , समाजसेविका गौरी सिंह उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ