अनियंत्रित बाइक खन्ती में गिरी एक मौत दूसरा घायल
अनियंत्रित बाइक खन्ती में गिरी एक मौत दूसरा घायल 
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के एकारी मोड लिंक रोड में रविवार की सुबह अनियंत्रित होकर बाइक खन्ती में जा गिरी जिससे 50 वर्षीय अधेड की मौत हो गयी। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया। 
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कौडर गांव निवासी शम्भू का पुत्र भिक्खू व रामकृपाल का 40 वर्षीय पुत्र शेखर रविवार की सुबह बाइक से शहर किसी काम से आ रहे थे। तभी एकारी मोड लिंक रोड में अनियंत्रित होकर बाइक खन्ती में जा पलटी जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने भिक्खू को मृत घोषित कर दिया। वहीं शेखर की हालत चिन्ता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये विच्छेदन ग्रह भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। 
-----------------------------------------------
बाइकों की भिडन्त में युवक की मौत
फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के शाहपुर के समीप शनिवार की देरशाम बाइकों की हुयी भिडन्त में 22 वर्षीय बाइक सवार की युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं साथी मामूली रूप से चुटहिल हो गया। 
जानकारी के अनुसार कौशाम्बी जनपद के थाना सैनी गांव परास निवासी छैला बाबू का पुत्र दुर्गेश पासवान अपने साथ के साथ बाइक से हथगाम थाना क्षेत्र के अर्न्तगत रिश्तेदारी में आ रहा था। बताते है कि जैसे ही यह लोग शाहपुर के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रही बाइक से भिडन्त हो गयी। जिससे दुर्गेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं उसका साथी चोटहिल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
-----------------------------------------------
दो ने फांसी लगा की आत्महत्या
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत शनिवार को गांव के बाहर जंगल में पेड से फांसी लगाकर दो लोगो ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 
जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सैरपुर मजरे डीघ निवासी फूलचन्द्र रैदास का पुत्र शिवभोला ने गांव के बाहर जंगल में गूलर के पेड में रस्सी का फंदा डाल फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। वहीं पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का भाई धर्मेन्द्र ने बताया कि चौदह मार्च होली के पर्व पर शाम को गांव से ही पंकज, राजू उर्फ सटल्ला ने उसे मारा पीटा था। जिससे वह शाम को घर से निकल गया और वापस नहीं लौटा काफी खोजबीन करने के बाद शनिवार की दोपहर लगभग ढाई बजे गांव के बाहर गूलर के पेड से उसके भाई का शव लटका मिला। इसी प्रकार सुल्तानपुरघोष थाना क्षेत्र के चक नरहीनपुर करहईयापुर मजरे सिमौरी गांव निवासी रामगोपाल पटेल का 19 वर्षीय पुत्र राजा पटेल ने गांव के बाहर नींबू के पेड में जाकर शनिवार की शाम फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। वहीं भाई अनिल कुमार पटेल ने भाई द्वारा आत्म हत्या किये जाने का कारण बताने में असमर्थ रहा। पुलिस ने दोनो शवो को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। हादसे के बाद मृतको के परिजनो में कोहराम मच गया। 
-----------------------------------------------
ई-रिक्शा बाइक की भिडन्त मां बेटा घायल
फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के पहरूआपुर के समीप रविवार की सुबह ई-रिक्शा बाइक की भिडन्त में मां बेटा घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 
जानकारी के अनुसार बिन्दकी कस्बे के मोहल्ला लोहारी निवासी राजेश का 22 वर्षीय पुत्र हिमान्शू अपनी 45 वर्षीय मां गीता देवी को बाइक में बैठा कर कहीं जा रहा था। जब वह पहरूआपुर के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार आ रहे ई-रिक्शा ने बाइक मे टक्कर मार दिया। जिससे मां बेटे घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल मां बेटे को सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सीय उपचार के बाद दोनो को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन घायलां को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 
-----------------------------------------------
बाइकों की भिडन्त वृद्ध घायल
फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के ग्राम उमरा के समीप रविवार की सुबह बाइकों की भिडन्त में 60 वर्षीय बाइक सवार वृद्ध घायल हो गये। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पुरमई गांव निवासी स्व0 रफीक उल्ला का पुत्र मो0 हफीज उल्ला बाइक से किसी काम से जा रहे थे। जब वह उमरा गांव के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही बाइक से भिडन्त हो गयी। जिससे वह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 
-----------------------------------------------
टिप्पणियाँ