सपोर्ट वायर में करंट आने से एक गाय की मौत
---ग्रामीणों में मचा हड़कंप, विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची
बिंदकी फतेहपुर
बिजली के खंभे के सपोर्ट वायर के करंट में चिपक कर एक गाय की मौत हो गई घटना के बाद हड़कंप मच गया ग्रामीणों की भीड़ लग गई बजरंग दल के लोगों ने मामले की सूचना विद्युत विभाग को दी जिसके चलते विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करंट की समस्या को दूर किया
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के जाफराबाद गांव में रविवार की सुबह लगभग 8:30 बजे बिजली के खंभे के सपोर्ट वायर में करंट आने से एक गाय की मौत हो गई। जिसके चलते ग्रामीणों में हड़कंप मच गया खुशकिस्मती रही कि कुछ अन्य लोग करंट के चपेट में नहीं आए वरना हादसा बहुत बड़ा हो जाता मामले की जानकारी होने पर पूर्व जिला विद्यार्थी प्रमुख बजरंग दल हर्षित द्विवेदी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी विद्युत विभाग को दी जिस पर विद्युत विभाग की टीम के टिंकू, विनोद तथा जितेंद्र सिंह तुरंत मौके पर पहुंची। विद्युत विभाग की टीम ने बिजली के खंभे के सपोर्ट वायर में आ रहे करंट को ठीक किया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।