जन औषधि दिवस में विधायक ने मरीजो को फल बांट कर किया निरीक्षण
----- विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दी जाने वाली सुविधाओं का प्रचार प्रसार करने को कहा जन औषधि दिवस
बिंदकी फतेहपुर
जन औषधि दिवस के मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने मरीज को फल बांटे तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया उन्होंने मौजूद स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक से कहा कि अस्पताल में सुविधाएं बेहतर है तमाम नई तकनीक की मशीन लगाई गई है जिसमें महिलाओं के होने वाले ब्रेस्ट कैंसर आदि की मशीन है उनके प्रचार प्रसार की अधिक जरूरत है जिससे लोग इसका लाभ ले सकें
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को दिन में करीब 11:00 बजे जन औषधि दिवस में क्षेत्रीय विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने मरीजो को फल बांटे तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। विधायक ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था में बेहतर सुधार हुआ है अब जरूरत है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो नई तकनीक की मशीन लगी है जिनमें महिलाओं के होने वाले ब्रेस्ट कैंसर आदि की मशीन है इनका अधिक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि जानकारी होने पर महिलाएं इसका लाभ ले सकें लोग ब्रेस्ट कैंसर से बच सके इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था अच्छी की गई है और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है कहा कि ब्रेस्ट कैंसर की मशीन की जांच के चलते तमाम महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर से बच सकी है उन्हें जांच से पहले ही पता लगा और समय से उनका उपचार भी हुआ इसके अलावा भी और अधिक प्रचार प्रसार किया जाएगा इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, भाजपा के मंडल बिंदकी अध्यक्ष पूरन सिंह उर्फ बउआ पूर्व जिला पंचायत सदस्य पिंटू सिंह गौतम नगर पालिका परिषद बिंदकी के चेयरमैन प्रतिनिधि काजू साहू के अलावा अतुल द्विवेदी वेद प्रकाश वर्मा प्रवीण दिक्षित अंकित गुप्ता किशन सोनकर आदि तमाम लोग मौजूद रहे