संदिग्ध व्यवस्था में मृत मिला एक व्यक्ति
परिजनों में मचा हड़कंप रो-रोकर बेहाल
बारात में शामिल होने जा रहा था मृतक
बिंदकी फतेहपुर।पैदल चलकर बारात में शामिल होने जा रहे व्यक्ति की रास्ते में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो जीवित रहने की आशा पर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया मौत की पुष्ट होने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया प्रेजेंट रो-रोकर बेहाल हो रहे थे।
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत जोनिहा कस्बे के अमोली रोड में रविवार की रात को एक व्यक्ति पुत्तन यादव उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र राजाराम यादव निवासी जोनिहा कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर का शव संदिग्ध अवस्था में देखा गया तो हड़कंप मच गया। लोगों को जानकारी हुई तो जीवित रहने की आशा पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी परिजनों को रविवार व सोमवार की मध्य रात्रि करीब 12:00 बजे हुई तो परिजन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी पहुंचे। शव को देखते ही परिजनों में कोहरा मच गया परिजन रो रो कर बेहाल हो रहे थे। बताया जाता है कि मृतक पैदल चलकर जोनिहा कस्बे के निकट समसपुर गांव रिश्तेदारी की एक बारात में शामिल होने जा रहा था परिवार के अधिकांश लोग उस समय बारात में समसपुर गांव में मौजूद थे। कुछ बाराती कार्यक्रम से जोनिहा कस्बा वापस आ रहे थे तो उन्होंने पुत्तन यादव को सड़क में मृत अवस्था में पड़े देखा।