बाइक से गिरकर महिला घायल
बाइक से गिरकर महिला घायल
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम ढोडियाही के समीप मंगलवार की सुबह खेत से घर वापस आ रही 35 वर्षीय महिला चलती बाइक से गिरकर घायल हो गयी जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार ढोडियाही गांव निवासी शिवसंपत की पत्नी अनीता देवी मंगलवार की सुबह खेत से काम कर अपने पुत्र रिषभ के साथ बाइक से घर वापस आ रही थी तभी गांव के समीप ही चलती बाइक से गिर गयी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी सूचना पाकर मौके पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स ने घायल महिला केा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
------------------------------------------------------------------------------------
थ्रेसर में हाथ फंसने से महिला घायल
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जुकरा में मंगलवार की सुबह थ्रेशर में हाथ फस जाने से 45 वर्षीय महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा हालत गम्भीर होने पर कानपुर के लिए रिफर कर दिया। जानकारीे के अनुसार अयोध्या प्रसाद की पत्नी सुनीता देवी मंगलवार की सुबह थ्रेशर में लाही कतर रही थी तभी अचानक हाथ फस जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स ने घायल महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
------------------------------------------------------------------------------------
महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदौली में मंगलवार की सुबह परिवारिक कलह के चलते 38 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया जहा चिकित्सीय उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर सदर अस्पताल के लिए रिफर कर दिया जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार हरदौली गांव निवासी राजू पटेल की पत्नी विनीता पटेल ने मंगलवार की सुबह पारिवारिक कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे तत्काल बिंदकी सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकीय उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाए। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर घर वापस ले गए।
------------------------------------------------------------------------------------
खंती में पलटी चार पहिया वाहन, दो घायल
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक के समीप मंगलवार की सुबह बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर चार पहिया खंती में पलट गई। जिससे दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार कोर्रा कनक गांव निवासी विशुन प्रकाश का 20 वर्षीय पुत्र अमृत सिंह एवं साधू पाल का 27 वर्षीय पुत्र भैरव प्रसाद सुबह चार पहिया वाहन से शहर किसी काम से आ रहे थे। तभी गांव के समीप सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर वाहन खंती में पलट गया। जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
------------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र