सेवानिवृत होने पर नम आंखों से सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल को दी गई विदाई
फतेहपुर। जनपद फतेहपुर में 1984 बैच के सब इंस्पेक्टर यदुराज सिंह पुत्र स्वर्गीय माता दुलार सिंह गृह जनपद मिर्जापुर जुलाई 2023 से जनपद फतेहपुर में पुलिस कार्यालय मॉनिटरिंग शाखा में सेवारत थे। इनके अतिरिक्त राज किशोर पांडे पुत्र भगवती शरण पांडे गृह जनपद प्रयागराज बैच नंबर 844 883 जो की पुलिस लाइन में बतौर हेड कांस्टेबल 2020 से तैनात थे। आज दोनों ही सेवा निवृत हो गए पारिवारिक जनों की उपस्थिति में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा फूल माला पहनकर नम आंखों से विदाई दी गई ।विदाई के समय जहां परिजनों की आंखें नम थी तो वही दोनों के ही चाहने वालों ने अंग वस्त्र तथा माला पहनाकर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दोनों को ही विदाई दी। पूछताछ के दौरान सब इंस्पेक्टर यदुराज सिंह ने बताया कि उनकी पहली पोस्टिंग 42 बटालियन पीएसी हरिद्वार से हुई थी इसके बाद कई जनपदों में सेवारत रहते हुए 2023 जुलाई से वह फतेहपुर जनपद में सेवाएं दे रहे थे। वही राजकिशोर पांडे गृह जनपद प्रयागराज ने बताया कि उनकी पहली पोस्टिंग सीतापुर में हुई थी जहां उन्होंने तकरीबन 20 वर्ष सेवा दी उसके उपरांत 8 वर्षों तक बरेली तथा 2020 से जनपद फतेहपुर में सेवारत थे।