बाइक डिवाइडर से टकराई युवक की मौत
बाइक डिवाइडर से टकराई युवक की मौत 
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम तारापुर मोड एनएच 2 में सोमवार की देर शाम अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से जा टकरायी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर हरदो निवासी स्व0 पृथ्वीपाल का पुत्र सूरज कुमार सोमवार की शाम बाइक से किसी काम से जा रहा था। तभी थरियांव थाने के तारापुर एनएच 2 में अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से जा टकरायी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
-----------------------------------------------
संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत 
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवलान में संदिग्ध अवस्था में 22 वर्षीय युवती की हो गयी। वहीं पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा। 
जानकारी के अनुसार देवलान गांव निवासी महेन्द्र सिंह उर्फ अभय सिंह की पत्नी अंजली सिंह की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। वहीं पोस्ट मार्टम हाउस में मृतका के पिता मुकेश सिंह गौर ने मौत को संदिग्ध मानते हुये पोस्ट मार्टम करवाया। वहीं ससुराली जनो का कहना है कि हार्ट अटैक से मौत हुयी है। वहीं पुलिस ने कहा है कि पोस्ट मार्टम के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आयेगी। 
-----------------------------------------------
फांसी लगा युवक ने दी जान
फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम भीकमपुर मजरे ऐराया मशायक में मंगलवार की सुबह घर के अन्दर 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार भीकमपुर मजरे ऐराया मशायक गांव निवासी शिवभवन का पुत्र रितेश कुमार मौर्य ने आज सुबह घर के अन्दर अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। परिजनो की नजर पडी तो घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। मृतक की अभी दो माह पूर्व शादी हुयी थी। पत्नी सुधा का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाबत जानकारी पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का चचेरा भाई चन्द्रकिशोर ने दी है। 
-----------------------------------------------
अलग-अलग मार्ग दुघटनाओं में चार घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत मंगलवार की दोपहर हुये सडक हादसो के दौरान चार लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के कला मदारीपुर गांव निवासी सुरेश का 18 वर्षीय पुत्र आकाश अपने गांव के ही साथी अजय पुत्र राकेश 19 के साथ अपने जीजा श्यामू पुत्र राजेश 25 निवासी तेंदुली बिन्दकी गया था। बताते है कि आज दोपहर तीनो बाइक से गांव वापस आ रहे थे। जैसे ही यह लोग शहर के नउवाबाग के सामीप एनएच 2 में पहुंचे तभी चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे तीनो बुरी तरह घायल हो गये। इसी प्रकार राधा नगर थाना क्षेत्र के शहजादेपुर गांव निवासी सुमरेन्द्र प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र धीरेन्द्र कुमार बाइक से आम्बापुर किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह थरियांव थाने के लतीफपुर नेवादा के समीप पहुचा तभी सामने से आ रही बाइक से भिडन्त हो गयी। जिससे वह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 
-----------------------------------------------
वाहन की टक्कर से युवक की मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा के समीप एनएच 2 में चार पहिया वाहन क चपेट में आ जाने से 37 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार हसवा गांव निवासी स्व0 रामचन्द्र का पुत्र चन्द्र पारस प्रताप सोमवार की देर रात लगभग 11 बजे खेत में पानी लगाकर पैदल घर वापस आ रहा था। जैसे ही वह हसवा मोड के समीप एचएन 2 में पहुंचा तभी तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
-----------------------------------------------
टिप्पणियाँ