नशे में धुत संविदा विद्युत कर्मी ने काटा हंगामा
नशे में धुत संविदा विद्युत कर्मी ने काटा हंगामा 
- गृह स्वामी के बाहर होने पर मांगे दस हजार 
- पैसा न मिलने पर काटी लाइन, दी धमकी 
- तांबेश्वर मन्दिर के व्यवस्थापक ने की कार्यवाही की मांग 
फतेहपुर। मुराईन टोला पावर हाउस से जुड़े तथा कथित संविदा कर्मी पूती पाल द्वारा स्थानीय तांबेश्वर मन्दिर के व्यवस्थापक दीप नारायण मिश्रा गौतम नगर स्थित आवास पहुंच कर श्री मिश्रा की नामौजूदगी में घर की महिलाओं से न सिर्फ़ अभद्रता की बल्कि नशे की हालत में जमकर बवाल मचाया।
    पीड़ित महिलाओं ने बताया कि बुरी तरह नशे में धुत पूती पाल एक अन्य सह कर्मी जो अपना नाम चंद्रभान यादव बता रहा था, के साथ पहले घर का दरवाजा दरवाज़ा पीटने लगे फ़िर जब महिलाओं ने बाहर निकलकर बताया कि दीप नारायण मिश्रा डीएम-एसपी की पीस कमेटी की बैठक में भाग लेने गए हैं, तो दोनों संविदा कर्मी और भड़क गए और सीधे दस हजार रुपए की मांग करने लगे, जब महिलाओं ने पैसा न देने की बात कही तो घर की विद्युत लाइन काटकर चले गए।
    इस सन्दर्भ में तांबेश्वर मन्दिर के व्यवस्थापक दीप नारायण मिश्रा ने प्रशासनिक एवं विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से उपरोक्त घटना की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
टिप्पणियाँ