नई आबकारी नीति के तहत ई-लॉटरी के प्रथम चरण की प्रक्रिया संपन्न
बांदा। यूपी में नई आबकारी नीति, ई-लॉटरी द्वारा शराब की दुकानों का लाइसेंस दिया जा रहा है कैबिनेट के बड़े फैसले यूपी में आबकारी नीति वर्ष 2025-26 में बड़ा बदलाव हुआ है। जिला आबकारी अधिकारी जनपद बांदा ने बताया है कि आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत दिनांक 06 मार्च 2025 को सम्पन्न होने वाली ई-लॉटरी के प्रथम चरण की प्रक्रिया जिलाधिकारी एवं शासन के द्वारा नामित उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में सफल सम्पादन की गयी। जिसमें जनपद की समस्त 148-देशी मदिरा, 97-कम्पोजिट शॉप, 02-मॉडल शॉप एवं 19-भांग की फुटकर दुकानों की ई-लाटरी रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के सभागार/आडोटोरियम में आबकारी दुकानों में प्राप्त आवेदन क्रमशः देशी शराब की दुकानों में 1982 आवेदन कम्पोजिट शॉप में 1478 आवेदन मॉडल शॉप 16 आवेदन एवं भाग में 107 आवेदन प्राप्त हुये इस प्रकार कुल-3583 आवेदन प्राप्त हुये। सभी आबकारी दुकानों का सफलता पूर्वक ई-लॉटरी की प्रक्रिया से सम्पन्न करायी गयी।