बाइको की भिडन्त में एक की मौत दो घायल
क्रासर- मुकदमें की पैरवी के लिए कचेहरी आते समय हुआ हादसा
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के बडागांव में बुधवार की सुबह बाइको की हुयी भिडन्त में 24 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गयी। वहीं दो लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। तीनो शहर के कचेहरी मुकदमें की पैरवी में आ रहे थे।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शाखा गांव निवासी तौफीक पुत्र तौहीब इबरार का 27 वर्षीय पुत्र रियाज व स्व0 लतीफ का पुत्र रमजान तीनो एक ही बाइक में सवार होकर कचेहरी मुकदमें की पैरवी आ रहे थे। जैसे ही यह लोग बडागांव के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रही बाइक से भिडन्त हो गयी। जिससे तौहीब की घटना स्थल पर मौत हो गयी। जबकि रियाज व रमजान घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल रियाज को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
-----------------------------------------------
संदिग्ध अवस्था में बर्तन विक्रेता की हुयी मौत
फतेहपुर। बिन्दकी कस्बा के मोहल्ला ठठराही में मंगलवार की शाम घर आये 42 वर्षीय युवक की अचानक तबियत खराब हो गयी और मौके पर ही गिरकर मौत हो गयी। चचेरे भाई ने शव के आधार पर पुलिस को सूचना दे दिया। जिस पर शव को विच्छेदन हेतु भेजा गया।
जानकारी के अनुसार कस्बा के ठठराही मोहल्ला निवासी श्रीराम का पुत्र संजय वर्मा जिसकी बर्तन की दुकान वर्तमान समय ललौली थाने क्षेत्र के थवई चल रहे मेला में लगी है। बताते है कि मंगलवार की शाम घर आया और अपने कमरे जाने के कुछ ही देर बाद बाहर निकला और उसे उल्टिया होने लगी जब तक परिजन कुछ समझ पाते मौके पर ही गिरकर उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का चचेरा भाई रविशंकर ने बताया कि थवई में चल रहे मेला में उसके भाई की बर्तन की दुकान है। कल शाम को घर वापस आया उसके कुछ ही देर बाद हालत बिगडने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। भाई ने बताया कि दुकान से घर आते समय उसके पास पैतिस हजार रूपया था। जब तलाशी ली गयी तो मात्र पांच रूपये की ही उसकी जेब से निकला। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट के बाद ही मौत का कारण ज्ञात हो सकेगा।
-----------------------------------------------
रेलवे ट्रैक से मिला युवक का शव
फतेहपुर। मलवां व कंशपुर गुगौली स्टेशन के समीप अपलाइन से सूचना पर पुलिस ने 41 वर्षीय युवक का रेवले ट्रैक से शव बरामद कर विच्छेदन ग्रह भेजा है।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज जनपद के थाना घूरपुर गांव पंचखरा जसरा गांव निवासी रामगरीब यादव का पुत्र राजेश यादव का शव बुधवार की सुबह मलवां व कंशपुर गुगौली स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक से पुलिक ने बरामद किया है। जिसका पंचनामा भरते हुये शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत ट्रेन से गिरकर हुयी है।
-----------------------------------------------
मार्ग दुर्घटनाओं में दो घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत हुये सडक हादसो के दौरान दो लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के रारामंगतपुर गांव निवासी शंकर का 21 वर्षीय पुत्र प्रदीप बाइक से मलवां किसी काम से गया था। वापस लौटते समय सौंरा के समीप अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से घायल हो गया। इसी प्रकार कानपुर नगर के थाना महराजगंज गांव खतरीखेडा निवासी रामप्यारे का 40 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार बाइक से अपनी नानी के यहां औंग आ रहा था। तभी थाना क्षेत्र के अर्न्तगत एनएच 2 में अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने दोनो घायलो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------
पेड से गिरकर युवक घालय
फतेहपुर। बांदा जनपद के थाना कमासिन गांव राघवपुर गांव निवासी लोटन का 45 वर्षीय पुत्र राजकरन बबूल के पेड में चढकर लकडी तोड रहा था। तभी पैर फिसल जाने से नीचे गिरकर घायल हे गया। उधर परिजन फतेहपुर जनपद करीब होने के कारण घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------