मन्दिर मार्गों में पड़ने वाली अवैध मीट मांस की दुकानों को चैत्र नवरात्र में बन्द रखने की मांग
बांदा। विश्व हिन्दू परिषद जिला बाँदा के तत्वावधान में जनपद के विभिन्न मंदिरों के मार्गो में चल रही मीट मांस की अवैध दुकानों को चैत्र नवरात्रि में 10 दिनों के लिए बंद कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी महोदय को एक संबंधित ज्ञापन सोपा विहिप जिलाअध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी ने बताया कि 30 मार्च से हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं इस महीने में प्रत्येक हिंदू परिवार से माताएं बहने वह भक्तजन मंदिरों में जाकर विशेष पूजन अर्चना करते है मन्दिर के मार्गो में अनेकों जगह मीट मांस की अवैध दुकानें पड़ती है और वह दुकानदार उन रास्तों में मुर्गे मुर्गीया व अन्य जानवरों के मांस के टुकड़े फैला देते है जिससे आस्थावान अपवित्र होते है और अनावश्यक विवाद उत्पन्न होते है। मांग की गई कि बाँदा नगर व जनपद के सभी मन्दिर मार्गो में पड़ने वाली अवैध मांस की दुकानों को चैत्र नवरात्रि के 10 दिन तक बन्द कराने का निर्देश दे जिससें हिन्दू भक्तजन माताएं बहने पवित्र अवस्था में मंदिरों में पूजन अर्चन कर सके और शान्ति व्यवस्था बनी रहे अन्यथा की स्थिति में संगठन स्वयं कार्यवाही करने के लिये बाध्य होगा।