भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व एवं उपलब्धियां विषय पर महिला महाविद्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन
फतेहपुर।भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व एवं उपलब्धिया विषय पर डॉ .भीमराव आंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर गुलशन सक्सेना की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति में एक दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने भविष्य की चुनौतियों को समझते हुए देश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं बनाईं। उन्होंने स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना की शुरुआत की जिसने देश के राजमार्गों को एक नया रूप दिया। डॉ. चारू मिश्रा असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अटल जी को भारतीय राजनीति में अजातशत्रु माना जाता है क्योंकि ,उनके विरोधी भी उनका सम्मान करते थे ।उन्होंने परमाणु परीक्षण कर भारत को एक परमाणु शक्ति बनाया।आपने लाहौर बस सेवा शुरू की। डॉ. ज्योति असिस्टेंट प्रोफेसर ने कहा कि अटल जी ने भारतीय विदेश नीति को एक नई दिशा प्रदान की। उन्होंने विश्व मंच पर भारत की आवाज को मजबूती से उठाया। अटल जी ने गरीबों और वंचितों के उत्थान के लिए कई योजनाएं शुरू की। इस अवसर प्रो.सरिता गुप्ता , प्रो.मीरा पाल सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।