प्रोजेक्ट प्रवीन को संचालित किए जाने के संबंध में डी एम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
प्रोजेक्ट प्रवीन को संचालित किए जाने के संबंध में डी एम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न 


फतेहपुर।उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रोजेक्ट प्रवीन को संचालित किये जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रोजेक्ट प्रवीन के अन्तर्गत जनपद के 04 राजकीय विद्यालयों यथा राजकीय इण्टर कालेज फतेहपुर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, फतेहपुर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, मलवा एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज, बिन्दकी में क्रमशः हेल्थकेयर और बैकिंग फाईनेंश सर्विसेज एण्ड इंश्योरेन्स सेक्टर में कुल 770 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने  निर्देशित किया  कि विद्यार्थियों की रूचि के अनुसार कौशल विकास के हेल्थकेयर और बैकिंग फाईनेंश सर्विसेज एण्ड इंश्योरेन्स सेक्टर में पंजीकरण कराते हुए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान कराया जाय, के लिए मानक के अनुसार सभी व्यवस्थाएं कर ली जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन शैलेन्द्र प्रताप सिंह, एम. आई.एस. मैनेजर  विनोद कुमार तिवारी एवं श्रीमती नीलम सिंह उपस्थित थीं।
टिप्पणियाँ