फसल बर्बाद करने की शिकायत
फसल बर्बाद करने की शिकायत 


हुसैनगंज फतेहपुर।हुसैनगंज थाना क्षेत्र के समदा सहोदरपुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार रैदास पुत्र राजाराम रैदास ने हुसैनगंज थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव के कुछ दबंगों ने उनके खेत पर खड़ी 10 बिस्वा लाहा तथा एक नीम का पेड़ काटकर तालाब में फेंक दिया। पीड़ित किसान ने बताया कि रात्रि में गांव के ही लोगों ने हमारी 10 बिस्वा लाहा खेत में तैयार था। जिसको रात्रि में दबंगों ने काटकर पास में बने तालाब में फेंक दिया तो वही हमारे ही खेत में खड़ा एक नीम के पेड़ को भी काट कर गिरा दिया। जिससे किसान को भारी नुकसान हुआ है तों वहीं थाना प्रभारी निदेशक सत्यपाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ