सरकारी भांग की दुकान की आड़ में धड़ल्ले से बिक रहा गांजा, नशे की गुलाम बन रही युवा पीढ़ी
गांजा विक्रेता (सेल्समैन) को न है, पुलिस पिकेट की मौजूदगी की परवाह और न चंद कदमों की दूरी स्थित जेल चौकी
संबंधित विभाग के अधिकारियों व क्षेत्रीय पुलिस की अनदेखी से युवा नशे के हो रहे आदी बढ़ रहा अपराध
फतेहपुर। जनपद कोतवाली क्षेत्र में नाउवा बाग बाईपास स्तिथि धड़ल्ले से भांग की आड़ में सरकारी भांग की अनुबंधित दुकान से गांजा बेचा जा रहा है। बड़ी तेजी से युवा पीढ़ी और स्कूली वर्ग नशे का आदी हो रहा है। भांग के दुकानदार निजी आर्थिक लाभ के लिए नई पीढ़ी की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। नउवाबाग बाईपास पर खुले भांग के ठेके में भांग के अलावा खुलेआम गांजा बेचा और पिलाया जा रहा है। इस दुकान पर बाकायदा दिन भर महफिल सजाकर चिलम व सिगरेट में गांजा डाल धड़ल्ले से धुंआ उड़ाकर नशे का आदी बनाया जा रहा है। बेरोजगार नवयुवक नशे की लत पूरा करने के लिए अपने घरों के अलावा बाजारों में छोटी मोटी चोरी करने से भी नहीं हिचक रहे। इस भांग की दुकान के अलावा भी पुलिस की जानकारी में कई जगह असरदार लोगों की छत्रछाया में गांजे की पुड़िया बेची जा रही है। गांजा बिकवाने वाले पुलिसकर्मियों की मुट्ठी गर्म करते है। यही वजह है कि पुलिस इस पर शिकंजा नहीं कस रही है। समाज की युवा पीढ़ी गांजे की लती होने के कारण दिन प्रतिदिन अपराध की ओर बढ़ रही है।