ठेकेदार ने लगाई बेतरतीब इंटरलॉकिंग, बुजुर्ग ठोकर खाकर घायल
ठेकेदार ने लगाई बेतरतीब इंटरलॉकिंग, बुजुर्ग ठोकर खाकर घायल

कानपुर।गोबिन्द नगर में ठेकेदार की लापरवाही से एक बुजुर्ग की जान पर बन आई।बुजुर्ग अपनी ब्याही बेटी से मिलने उसके घर आ रहा था।लोगों ने दौडकर बुजुर्ग को उठाकर मरहम पट्टी बांध बेटी को सूचना दी।लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी ठेकेदार की लापरवाही की शिकायत की है।

बर्रा -2 निवासी 82 वर्षीय तुलसीदास देवनानी शनिवार को अपनी शादीशुदा बेटी रेनू से मिलने सांय लगभग 4 बजे गोबिन्द नगर नंदलाल चौराहे पर ईरिक्शा से उतरकर ब्लाक - 8 गुरूद्वारे वाली गली से  पैदल ही आ रहे थे कि बेतरतीब ढंग से ठेकेदार द्वारा बिछाई गई इंटरलॉकिंग से ठोकर खा कर गिर पडे।गिरते ही बुजुर्ग जोर से चिल्ला पडे।इस पर मुहल्ले के लोग बुजुर्ग की और दौड पडे।लोगों ने बमुश्किल बुजुर्ग को उठाया तो माथे व से काफी खून बह रहा था।होठ फट गया था।आसपास चिकित्सक की दुकान बंद होने पर लोग मेडिकल स्टोर से मरहम पट्टी लेकर आए और उन्हें बांधी।काफी देर बाद सामान्य होने पर बताया कि उनकी बेटी रेनू आगे गली मे रहती है तो लोगों ने उन्हें सूचना देकर बुलाया।मुहल्ले के भाजपा नेता प्रकाश वीर आर्य, रेखा खुशवानी, राजा,रोहित यादव व उनकी बेटी रेनू ने ठेकेदार की कारस्तानी पर आक्रोश जताया।लोगों ने बताया कि ठेकेदार ने इंटरलॉकिंग बिछाने मे घोर लापरवाही की है।ऊंची नीची बेतरतीब ढंग से बिछाई गई इंटरलॉकिंग के कारण आएदिन हादसे होते है।ठेकेदार द्वारा इंटरलॉकिंग बिछाने मे किए गए खेल की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर पहले से ही कर रखी है।भाजपा नेता प्रकाश वीर आर्य ने कहा कि अगर जल्द ही ठेकेदार पर कार्यवाही व गली ठीक नही की गई तो क्षेत्रीय लोग धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे
टिप्पणियाँ