बसपा में बड़ा फेरबदल : आकाश आनंद सभी पदों से हटाए गए, मायावती बोलीं- कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा
न्यूज।बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में बड़ा राजनीतिक फेरबदल हुआ है। पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया है। इसके अलावा, उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को पहले ही निष्कासित किया जा चुका है। मायावती ने साफ कहा कि अब उनके जीवित रहने तक कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा और पार्टी के हित सर्वोपरि रहेंगे। वहीं, आनंद कुमार और रामजी गौतम को नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है। अशोक सिद्धार्थ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को कमजोर करने के कारण उन्हें बाहर किया गया। साथ ही, समाजवादी पार्टी और भाजपा को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ बसपा ही भाजपा और जातिवादी दलों को टक्कर दे सकती है।