पंजीकरण करा कर किसान तैयार कर सकते हैं सब्जी के पौध: जिला उद्यान अधिकारी
पंजीकरण करा कर किसान तैयार कर सकते हैं सब्जी के पौध: जिला उद्यान अधिकारी


फतेहपुर।जिला उद्यान अधिकारी डॉ रमेश पाठक द्वारा जानकारी दी गयी कि सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी हैं। राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनी बाग फतेहपुर व राजकीय औद्यानिक प्रक्षेत्र / पौधशाला रमवा फतेहपुर परिसर में मिनी सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर वेजीटेबल इकाई संचालित है। किसान बीज देकर सब्जी की एक रूपये प्रति पौध तैयार करा सकते है। इसके लिए किसानों को पहले पंजीकरण कराना होगा। उक्त दोनो केन्द्र में तैयार विभिन्न प्रकार की सब्जियों की अगेती पौध सस्ती दर पर किसानों को दी जाएगी, जिससे किसान अगेती सब्जियों की खेती कर उसे अच्छे भाव पर बाजार में बेच सकेगें। बीज देकर एक रूपये प्रति पौध तैयार करा सकते है। यदि किसान को केंद्र से ही सब्जियों की पौध खरीदनी है तो उसके लिए उन्हे दो रूपये प्रति पौध चुकाने होंगे। इसमें 15 से 20 दिनों के अन्दर सब्जियों की पौध तैयार ही जाती है। इन केन्द्रो में गोभी, टमाटर, बैगन, मिर्च, शिमला मिर्च, लौकी, कददू, करेला, खीरा सहित अन्य सब्जियों की पौध तैयार की जाती हैं। मिनी सेन्टर आफ एक्सीलेनस में सब्जियों की पौध मिट्टी की बजाय कोकोपिट में तैयार होगी, जिससे पौध उच्च गुणवत्ता वाली और रोग रहित रहती है। इसके लिए कोकोपिट, वर्मी कुलाइट और परलाइट का मिश्रण बनाया जाता है। पौध को पॉलीबैग में तैयार किया जायेगा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र