जनांकांक्षाओं पर कार्य करने वाली सरकार योगी सरकार:विकास गुप्ता
जनांकांक्षाओं पर कार्य करने वाली सरकार योगी सरकार:विकास गुप्ता

फतेहपुर।उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन व सुरक्षा के रूप में सरकार की उपलब्धियों को अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता द्वारा गाजीपुर कस्बे में प्रेस-वार्ता कर विन्दुवार प्रस्तुत किया गया, श्री गुप्ता द्वारा अयोध्या काशी व प्रयागराज में सफल दिब्य महाकुंभ के साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था को जनाकांक्षी उत्कृष्ट कार्य बताया गया, वहीं अपने स्थानीय विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों पर भी विस्तार से पत्रकार बन्धुओं के मध्य प्रकाश डाला गया, स्थानीय विधायक द्वारा बहुप्रतीक्षित गाजीपुर विजयीपुर मार्ग, ललौली में रोडवेज बस स्टैंड के साथ ही कौंहन मर्का व देवलान औगासी यमुना पुल पूर्ण करने के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के नरैनी में विद्युत उपकेंद्र का निर्माण व यमुना कटरी के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सरकारी ट्यूबवेलों की स्थापना पूर्ण करने की बात कही गई, उन्होंने बताया कि अपने क्षेत्र में पुरबुजुर्ग स्थिति रहिमाल बाबा मन्दिर व सरकंडी में तेलानबाबा मंदिर में सांस्कृतिक विभाग द्वारा विकसित किया गया, और आने वाले 2027से2032के मध्य अयाह शाह विधानसभा क्षेत्र में एक विश्वविद्यालय के साथ ही इंड्रस्ट्रियल एरिया को स्थापित करायेंगे, जिससे युवाओं को शिक्षा व रोजगार स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होगा, मेधावी युवाओं के खेलकूद हेतु सांखा ग्राम पंचायत में मिनी स्टेडियम प्रस्तावित है, इसके अतिरिक्त सभी गांवों के सम्पर्क मार्ग लगातार गड्डा मुक्त,निर्वाध रोस्टर प्रणाली के साथ गांव मजरों में विद्युत आपूर्ति की जा रही है, इस अवसर पर विनोद पांडेय,अजय सिंह,दिनेश तिवारी खलीफा, धनपत मौर्या, राज पान्डेय,निशू तिवारी, अभिषेक सोनी,सोनू राका, महेंद्र अवस्थी, जूली अवस्थी, मनोज द्विवेदी, सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र