सेवा सुरक्षा सुशासन नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर समस्त विधानसभा में मेला के आयोजन को लेकर बैठक संपन्न
फतेहपुर। मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में प्रदेश सरकार के 'सेवा, सुरक्षा, सुशासन' की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद एवं समस्त विधानसभाओं में मेला के आयोजन के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने विगत आठ वर्ष में 'सेवा, सुरक्षा और सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित की है, जिनको जनसामान्य को अवगत कराया जाना जाना है। उन्होंने कहा कि आगामी 25, 26 एवं 27 मार्च, 2025 को समारोह आयोजित कर शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त तिथियों में अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की प्रदर्शनी/स्टाल लगाए और जन सामान्य को अपने विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दे।इस अवसर पर समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण सहित संबंधित उपस्थित रहे।